आटे की पूरी तो हर घर में बनता है क्योंकि पूरी खाना तो बच्चे बड़े सभी को पसंद होता है लेकिन जब आप रोज रोज एक ही तरीके से पूरी बनाकर बोर हो गए हैं और आप कुछ नए तरीके से पूरी ट्राई करना चाहते हैं तो एक बार इस तरीके से आलू की चटपटी मसालेदार पूरी बनाकर जरूर ट्राई कीजिए, यह बहुत ही स्वादिष्ट और आसान रेसिपी है आप सुबह शाम के नाश्ते में इसे चाहे चाय के साथ या फिर सब्जी चटनी के साथ खा सकते हैं और बच्चों के टिफिन में भी दे सकते हैं।
Ingredients सामग्री –
- Semolina सुजी – 1/4 cup – 50gm
- Curd दही – 1/4 cup – 50gm
- Boiled potato उबले आलू – 2
- Some coriander leaves कुछ हरी धनिया पत्ती
- Red chilly flakes कुटी हुई लाल मिर्च – 1tsp
- Ajwain अजवाइन – 1 tsp
- Kashuri methi कसूरी मेथी – 1 tsp
- Turmeric powder हल्दी पाउडर – 1/2 tsp
- Salt to taste नमक स्वादानुसार
- Oil तेल – 1 tbsp
- Wheat flour गेहूं का आटा – 1 cup – 200gm
पूरी बनाने की विधि (How to make Poori) –
- सबसे पहले एक बड़े बर्तन में सूजी और दही को अच्छे से मिला लीजिए।
- इसके बाद सूजी में उबले हुए आलू को कद्दूकस कर लीजिए।
यह भी पढ़ें – न बेसन न आटा न सोडा बिल्कुल नए तरीके का खस्ता नाश्ता जिसके आगे समोसा कचोरी फीके पड़ेंगे |
- फिर इसमें गेहूं का आटा, बारीक कटा हुआ हरा धनिया, कुटी हुई लाल मिर्च, अजवाइन, कसूरी मेथी, हल्दी पाउडर, स्वादानुसार नमक, तेल और थोड़ा थोड़ा पानी डालकर सारे चीजों को अच्छे से मिलाकर नरम आटा गूंथकर तैयार कर लीजिए।
- आटा गूंथने के बाद इसे 10 मिनट के लिए ढककर रखें ताकि आटा अच्छी तरह फूल कर सैट हो जाए।
- 10 मिनट बाद आटे को मसल कर छोटी छोटी लोइयां बना लीजिए।
- लोई को चपटा करके पेड़े बना लें फिर सूखे आटे में लपेटें।
- इसके बाद लोई को बोर्ड या चकले पर रखकर 4 से 5 इंच के व्यास में पूरी बेल लीजिए।
- इसी तरीके से पूरे लोई का पूरी बेल लीजिए।
यह भी पढ़ें – दही आलू की इतनी खस्ता कचौरी आपने अभी तक नही खाया होगा |
- अब पूरी को तलने के लिए कड़ाही में तेल डालकर गर्म कर लीजिए।
- तेल में से जब धुआं उठने लगे तो इसमें एक एक करके पूरी को डालें और पूरी को फूलने तक कलछी से हिलाते रहें।
- जब पूरी फूल जाए तो इसे दोनों तरफ से हल्के सुनहरे रंग में फ्राई करके निकाल लें।
- इसी तरीके से एक-एक पूरी को तेल में डालें और हल्के सुनहरे रंग में फ्राई करके निकाल लीजिए।
- गरमा गरम आलू की पूरी तैयार है इसे आप चाहे अचार, चटनी, सब्जी या चाय के साथ सर्व कर सकते हैं।
Turkey offwhite color Erdogan,ific tailor johnny tejkunipara razia Khan Amin apa,,,, miss u
Comments are closed.