अब लड्डू चाहे कोई भी हो उसे खाना किसे पसंद नहीं है लड्डू तो बच्चे बड़े हर कोई खाना पसंद करता है। खुशियों के मौके पर या फिर किसी त्योहार पर मिठाइयां तो सभी घर में बनाई जाती है तो ऐसे में आप यह गेहूं के आते मखाने का लड्डू ट्राई कीजिए लेकिन मनी या लड्डू खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होता है और इसे बनाने के लिए ज्यादा सामग्री की आवश्यकता नहीं पड़ती है थोड़े ही चीजों में इस लड्डू को आप आसानी से घर पर बना सकते हैं एक बार इसको बनाकर 2 से 3 सप्ताह तक डिब्बे में स्टोर करके खा सकते हैं। तो आइए हम इस स्वादिष्ट लड्डू को बनाना शुरू करते हैं…
Ingredients सामग्री –
- Makhana मखाना – 1 cup
- Peanut मुंगफली – 1/2 cup
- Desi ghee देशी घी – 2 tbsp
- Wheat flour गेहूं का आटा – 1 cup
- Coconut powder नारियल पाउडर – 1/2 cup
- Poppy seeds पोस्तक दाना – 1 tbsp
- Sugar powder चीनी पाउडर – 1 cup
- Pista पिस्ता – 1 tbsp
लड्डू बनाने की विधि (How to make Laddu) –
- लड्डू बनाने के लिए सबसे पहले गैस पर कड़ाही को रखें इसमें आधा कप मूंगफली और एक कप मखाने को डालें इसे मध्यम आंच पर लगातार चलाते हुए अच्छे से भून लीजिए ताकि मूंगफली में कच्चापन ना रहे और मखाना भी भूनने तक क्रिस्पी हो जाए।
- मखाना और मूंगफली को भूनने के बाद गैस को बंद करें और इसे एक प्लेट में निकाल कर ठंडा कर लीजिए।
- अब मखाने और मूंगफली को मिक्सी में महीन पीस लीजिये।
- अब कड़ाही में दो बड़े चम्मच देसी घी डालकर गरम कीजिये।
यह भी पढ़ें – घर आये मेहमानो के लिए सिर्फ 2 कच्चे आलू से बनाये डिब्बा भर खस्ता नमकपारे |
- फिर कड़ाही में एक कप गेहूं का आटा डालें आटे को हल्के मध्यम आंच पर लगातार चलाते हुए 10 से 12 मिनट तक अच्छे से भून लीजिये ताकि इसमें कच्चापन ना रहे और आटा सुनहरे रंग में भून जाए।
- लगभग 3 से 4 मिनट आटे को भूनने के बाद अब इसी में आधा कप नारियल का बुरादा और एक बड़े चम्मच खसखस को डालें और फिर इसे अच्छी तरह आटे में मिलाते हुए सुनहरे रंग में होने तक भून लीजिए जिससे आटे के साथ-साथ खसखस और नारियल बुरादा भी भून जाए।
- आटे को भूनने के बाद अब इसमें पिसा हुआ मूंगफली मखाना मिलाकर आटे को 2 मिनट और भून लीजिये।
- सारे चीजों को अच्छे से भूनने के बाद अब इसमें एक कप चीनी पाउडर, पिस्ता डालकर धीमी आंच पर अच्छे से मिला लीजिए।
- लड्डू के लिए मिश्रण तैयार है अब गैस को बंद करें और कड़ाही को गैस से उतारकर मिश्रण ठंडा कर लीजिए।
यह भी पढ़ें – आलू से आसानी से बनाए इतना टेस्टी कुरकुरा नाश्ता जो आपकी चाय का स्वाद बढ़ा देगा।
- अब थोड़े-थोड़े मिश्रण हाथ में ले और फिर दबा दबा कर गोल लड्डू बना लीजिए।
- लड्डू को बनाकर प्लेट में रखें और बाकी मिश्रण का भी लड्डू इसी तरह से बना लीजिए।
- गेहूं के आटे मखाने का स्वादिष्ट लड्डू तैयार है लड्डू को आप किसी भी स्टील या कांच के जार में भरकर 12 से 15 दिन तक खा सकते हैं।
सुझाव (Suggestion) –
- ध्यान रहे आटे को मध्यम आंच पर ही भूने और जब तक आटा सुनहरे रंग में ना हो जाए तब तक चलाते हुए भूने इससे लड्डू खाने में स्वादिष्ट लगेगा।
- लड्डू बनाते समय यदि मिश्रण सुखा लगे तो आप उसमें घी डालकर मिलाएं, लेकिन पानी बिल्कुल ना डालें क्योंकि पानी डालने से लड्डू जल्दी खराब हो जाएगा।
- लड्डू में चीनी अपने हिसाब से कम ज्यादा कर सकते हैं।
- चीनी पाउडर के लिए आप चीनी को मिक्सर जार में पीसकर पाउडर बना लीजिए।