आज हम आपके साथ साल भर चलने वाली सूजी के पापड़ की रेसिपी साझा करने जा रहे हैं वैसे तो पापड़ आलू चावल मैदा दाल इत्यादि कई तरीके से बनता हैं। लेकिन इन सभी में सूजी के पापड़ का अपना एक अलग ही स्वाद है इस पापड़ की सबसे खास बात यह है सिर्फ आधा कप सूजी में ढेर सारे पापड़ बनेंगे और इसे बनाना भी बहुत ही आसान है सिर्फ 15 से 20 मिनट में ये पापड़ बनकर तैयार हो जाता है। इस पापड़ को आप एक बार बनाएं और धूप में सुखाने के बाद स्टोर करके रखें इसके बाद जब आपको पापड़ खाने का मन हो तो तेल में तलकर खा सकते हैं। तो चलिए देर किस बात कि सूजी के पापड़ की रेसिपी को बनाना शुरू करते हैं…
सामग्री (Ingredients) –
- Semolina सूजी – 1/2 कप
- Water पानी – 5 कप
- Oil तेल – 2 छोटी चम्मच
- Baking soda बेकिंग सोडा – 1/4 छोटी चम्मच
- Cumin जीरा – 1/2 छोटी चम्मच
- Salt नमक – 1/2 छोटी चम्मच स्वादानुसार
पापड़ बनाने की विधि (How to make Papad) –
- सबसे पहले गैस पर एक पतीला रखें फिर इसमें सूजी, पानी, तेल, जीरा बेकिंग सोडा, नमक सारे चीजों को डालें।
यह भी पढ़ें – पके टमाटरों से बनाये पापड़ बिना बेले बिना सोडा 100 से भी ज्यादा एकदम नया तरीका|
- इसके बाद गैस को तेज़ करके सूजी को बराबर चलाते हुए तब तक पकाएं जब तक की सूजी पानी को अच्छी तरह सोखकर गाढ़ा बैटर ना बन जाए। (बैटर बहुत ज्यादा गाढ़ा भी ना पकाएं पापड़ के लिए बैटर हल्का गाढ़ा बनाएं क्योंकि बैटर ठंडा होने के बाद और गाढ़ा हो जाएगा।)
- सूजी को पकाते समय ध्यान रखें इसे बराबर चलाते रहें ताकि बर्तन की तली में जलने ना पाए, जैसे-जैसे सूजी पकेगा तो धीरे-धीरे सूजी फूलकर गाढ़ा बैटर बन जाएगा।
- सूजी को पकाने के बाद गैस को बंद कर दें और बैटर को ठंडा होने के लिए रख दें।
- अब चारपाई या जमीन पर एक मोटी पॉलिथीन बिछाए। इसके बाद एक एक चम्मच बैटर पॉलिथीन पर डालकर गोल आकार में पापड़ बना लें। पापड़ थोड़ी थोड़ी दूरी पर बनाएं ताकि आपस में एक दूसरे से चिपके ना रहे।
यह भी पढ़ें – मिनटो मे ढेर सारे कच्चे आलू के पापड़ बनाने का इतना आसान तरीका आज से पहले नही देखा होगा।
- पूरे बैटर का पापड़ बनाने के बाद इसे 2 दिन तक तेज धूप दिखाएं जिससे पापड़ अच्छी तरह से सूख जाए। अगर धूप हल्का है तो पापड़ सूखने में 3 दिन भी लग सकते हैं।
- पापड़ धूप में सुखाने के बाद अब इसको आप किसी डिब्बे या जार में स्टोर करके साल भर तक जब मन कहे तेल में तलकर खा सकते हैं।
- पापड़ को तलने के लिए पहले कड़ाही में तेल डालकर अच्छे से गर्म कर लीजिए, जब तेल अच्छे से गर्म हो जाए तो फिर गैस को मध्यम में करके इसमें पापड़ डालकर फ्राई लीजिए।
- सूजी के पापड़ आप चाय के साथ या बिना चाय के भी इसका आनंद लीजिए।